Post Views 31
August 20, 2021
उदयपुर। जिले के प्रभारी एवं सैनिक कल्याण व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर फतहसागर पाल के समीप स्थित राजीव गांधी पार्क में स्व. गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि डिजिटल इंडिया की नीव राजीव गांधी ने आज से 33 साल पहले ही रख दी थी। कम्प्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी देश को आधुनिक तकनीक पर आधारित युवा राष्ट्र बनाना चाहते थे। आज के दिन हम सब कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लें, ताकि देश का लोकतंत्र सुरक्षित रह सके। खाचरियावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी घर-घर औषधि योजना के तहत पौधे वितरण एवं वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, जनजाति विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, दिनेश श्रीमाली, के.जी. मूंदड़ा, हरीश शर्मा, दीपक सुखाडिय़ा, दिनेश दवे, फिरोज अहमद शेख, राव कल्याणसिंह, अजयसिंह, नजमा मेवाफरोश, सीमा पंचोली, बतुल हबीब, उषा गुप्ता, नवलसिंह चूंडावत, भैरू गावरी, मोहनलाल शर्मा, उदयनंद पुरोहित, राजेन्द्रसिंह बारहठ ने भी राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
पौधों का वितरण
प्रभारी एवं सैनिक कल्याण व परिवहन मंत्री ने राजीव गांधी पार्क में बिल्व पत्र का पौधा लगाया। वन विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने नीम, चमेली, मोलश्री आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए तथा इन पौधों के उचित संरक्षण व देखभाल के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने घर-घर औषधि योजना के तहत विभिन्न औषधीय पादपों का वितरण किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved