Post Views 781
January 7, 2021
दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखकर फिर से लॉकडाउन को सख्ती के साथ लागू कर रही है। कोरोना वायरस का नया प्रकार आने के बाद हालात और बिगड़ने लगे हैं। लॉकडाउन को हटाने की बजाए और सख्त करने पर मजबूर होना पड़ा रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी में कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए 31 जनवरी तक नेशनवाइड लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यह फैसला स्टेट गवर्नर्स के सुझाव के बाद लिया गया है। यहां कोरोना वायरस से मौतों की संख्या बढ़ रही है।
ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी को देखते हुए बोरिस जॉनसन सरकार ने मार्च तक पूरे देश में सख्त लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। संक्रमितों की संख्या एक दिन में 55 हजार तक पहुंच चुकी है।
लेबनान की कॉविड-19 समिति ने नए मामलों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए देश में 1 फरवरी तक के लिए 25 दिन का लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना के रोज मिलने वाले आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है।
अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने वाले 63वें सालाना ग्रैमी अवॉर्ड्स को टाल दिया गया है। इसका आयोजन अब 14 मार्च को किया जा सकता है। अभी भी अमेरिका में रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।
चीन के हेबेई प्रांत ने कोरोना के मामलों में इजाफा होने के कारण पाबंदी बढ़ा दी है। हेबेई प्रांत राजधानी बीजिंग से हटाए जो अगले साल शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को हेबेई प्रांत में 20 नए मामले दर्ज किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved