Post Views 21
November 2, 2020
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच एक बार फिर विवाद खडा हो गया है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पहले तय हुआ था कि आगे से सभी फैसले आपसी परामर्श के बाद ही लिए जाएंगे लेकिन पीएम ओली की तरफ से ऐसा नहीं किया जा रहा था। दहल गुट ने पीएम ओली पर एकतरफा फैसले लेने के आरोप लगाए हैं।इससे पहले प्रधानमंत्री ओली और सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड ने सितंबर में सत्ता में साझेदारी के एक समझौते के तहत अपने मतभेद सुलझा लिये थे। पार्टी में कई महीने तक चले विवाद को समाप्त कर दिया था लेकिन शनिवार को पार्टी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच हुई एक मुलाकात के बाद एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। प्रचंड और ओली की मुलाकात करीब दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई थी। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो ओली ने शनिवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड से मुलाकात के बाद पार्टी के टुटने का संकेत दिया है। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ओली ने प्रचंड से कहा, "अगर हम साथ नहीं चल सकते तो अपने अपने रास्ते चलना चाहिए।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved