Post Views 11
October 26, 2020
ब्राजील के राष्ट्रपति ने बोल्सोनारो ने कोविड-19 वैक्सीन की खरीदारी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। एडुराडो पाजुलो ने चीन से कोविड-19 वैक्सीन खरीदारी का प्रस्ताव रखा था। मंगलवार को उन्होंने चीनी वैक्सीन का 46 मिलियन डोज खरीदने का ऐलान किया था। इसके लिए 360 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च करने की बात कही गई। लेकिन राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा, "मेरा फैसला चीनी फार्मा कंपनी सिनोवाक की वैक्सीन को नहीं खरीदने का है। सरकारों के लिए संभावित वैक्सीन की खरीदारी करने का आम चलन रहा है। ये इसलिए किया जाता है क्योंकि वैक्सीन के प्रभावी होने की सूरत में भंडारण किया जा सके। मगर जब वैक्सीन असफल साबित होती है तो निवेश की वापसी आम तौर पर नहीं होती। उन्होंने बताया कि किसी को कोविड वैक्सीन लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि ब्राजील का आकर्षक आर्थिक केंद्र साओ पौलो में कोरोनावाक का मानव परीक्षण किया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि राष्ट्रपति का वायरस के खिलाफ लड़ाई से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि इसके जरिए बोल्सोनारो अपने प्रतिद्वंदियों को नीचा दिखाने का है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved