Post Views 821
July 23, 2020
अजमेर में पायलट खेमें के सभी नेता हुए सेल्फ क्वारंटाइन
जैसे ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सचिन पायलट के बर्खास्त होने की खबर टीवी चैनलों पर फ्लैश होने लगी वैसे ही अजमेर में भी सचिन पायलट गुट के सभी नेताओं ने अपने आप को self-quarantine कर लिया। टीम होराइज़न हिन्द ने अजमेर के कांग्रेस नेताओं से वर्तमान परिदृश्य पर राय जानने की कोशिश की ।
जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन , भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता , हेमंत भाटी सहित लगभग सभी छोटे बड़े सचिन पायलट समर्थक जैसे सेल्फ क्वारंटाइन हो गए। किसी का फोन स्विच ऑफ आया तो किसी ने शहर से बाहर रहने का बहाना बनाकर मीडिया के सवालों से अपना पल्ला झाड़ लिया।
अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों में से मात्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती और कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने ही खुल कर अपने आप को सचिन पायलट समर्थक से ज्यादा कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने की बात कही ।
बाकी किसी ने भी सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इंकार कर दीया। वहीं शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर डालकर खुलेआम अपने शहर उपाध्यक्ष पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा लिख दिया। फोन पर बात करने पर यह खुलासा प्रताप यादव ने किया और बताया -क्योंकि यह पद उन्हें सचिन पायलट ने दिया था इसलिए वह सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी से नहीं ।
वहीं अशोक गहलोत समर्थकों की अजमेर शहर की पुरानी कांग्रेस के नेताओं में से डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती ने इतनी मुश्किल के दौर पर भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश भर में विधायकों की एकजुटता पर खुशी जाहिर की है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव ललित भाटी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया है । पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि - इस घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि पूरे राजस्थान की कांग्रेस में एक ही नेता है जिसका नाम है अशोक गहलोत। सचिन पायलट के इस रवैये को यह कहते हुए जयपाल ने अनुचित बताया है की इतनी कम आयु में इतना सब कुछ कांग्रेस से पाने पर भी इस तरह पायलट द्वारा अपनी पार्टी के साथ कुठाराघात करना अनुचित है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved