Post Views 1091
May 12, 2020
मधुकर कहिन
कोविड 19 के चलते HDFC BANK के उपक्रम HDB FINANCIAL SERVICES ने 4 दिन में 5000 कर्मचारियों से छीन ली नौकरी सैकड़ों परिजनों पर आर्थिक संकट।
नरेश राघानी️
केंद्र सरकार के निर्देश की अवहेलना करते हुए एचडीएफसी बैंक के एक उपक्रम एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5000 कर्मचारियों को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जो कि अब अपने परिवारों का बोझ इस महामारी के चलते उठाने में सक्षम नहीं दिखाई दे रहे। हैरत की बात यह है कि पीएम रिलीफ फंड में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का अनुदान देने वाली यह कंपनी जब अपने ही कर्मचारियों का बोझ नहीं उठा पा रही है तो दान क्या सोचकर कर रही है ? आपको जानकारी के लिए यह बताना बहुत जरूरी है कि कोविड 19 महामारी के चलते पूरे विश्व भर में आर्थिक बदलाव के दौर के दौरान, चीन ने बहुत बड़ा पैसा एचडीएफसी बैंक में भी लगाया है । कोविड 19 की महामारी झेल रहे भारत को अब चीन के आर्थिक हमले को भी झेलना होगा ? यानी की पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त ... केंद्र सरकार को इस तरह की कंपनियों पर लगाम लगाना आम आदमी के हित में बहुत अनिवार्य नजर आता है। बशर्ते यह सब बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ्तर तक पहुंच जाएं और वह भी सही वक्त पर। आप अपने विचार इस विषय पर हम तक ज़रूर पहुँचायें।
जय श्री कृष्ण
नरेश राघानी
प्रधान संपादक - Horizon Hind
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved