For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101959999
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी ने गुरूवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे रिसर्वे के संबंध में जानकारी ली। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, भक्तिभाव में डूबी पवित्र नगरी |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा छठ मेला |  Ajmer Breaking News: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर भावना भड़काने और अभद्र कमेंट और पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, |  Ajmer Breaking News: भारत सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक 2025 के भाग 4 में पेंशन संशोधित कानून के विरोध मे पेशनर्स एसोसिएशन राजस्थान के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट |  Ajmer Breaking News: ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: धन्य है ऐसी सरकार !!!! और धन्य है ऐसा आधार !!!

Post Views 801

March 5, 2020

धुकर कहिन 2229

 *धन्य है ऐसी सरकार !!!!*

*और धन्य है ऐसा आधार !!!*

 *आधार कार्ड अपडेट करवाना न हुआ कोई  जंग हो गयी **** * 

   

 ️ *नरेश राघानी* 


         *मुझसे जीवन की सबसे बड़ी भूल हो गई जो मैंने आज अपने घर में यह स्वीकार कर लिया कि मैं आधार कार्ड अपडेट करवा दूंगा ।* ऑफिस में पिछले 3 महीने से ऑनलाइन वेबसाइट पर आधार कार्ड अपडेट करने का प्रयास मेरा स्टाफ *लगभग 20 बार* कर चुका है। बावजूद उसके बार-बार यही मेल आता है अपडेट नहीं हुआ। जानकारी चाहने पर यह मालूम हुआ कि आधार कार्ड अपडेट करने की व्यवस्था राज्य सरकार ने कलेक्ट्रेट पर स्थित *अटल सेवा केंद्र पर कर दी है।* वहां जाने पर मालूम पड़ा कि *कम से कम 200 लोगों की लाइन लगी हुई है । और उस लंबी कतार में लोग पानी पी पीकर सरकार की नीतियों को गालियां दे रहे थे।* 

              ऐसी जबरदस्त *असंतुष्ट भीड़ जिसके चलते बहुत संभावना है कि कभी भी कोई असंतुष्ट  चप्पल भीड़ चीरती हुई आकर कभी भी किसी के भी गाल पर पड़ जाए ।* 

ऐसे *जानलेवा माहौल* में  बेचारा मात्र एक कंप्यूटर ऑपरेटर वहां अकेला बैठा भीड़ से संघर्ष कर रहा था। मैंने थोड़ा आगे बढ़ कर किसी से पूछा  कि - *क्या भाई साहब !!! अखिर यहाँ चल क्या रहा है ???* तो वह बोला - *भाई साहब आधार कार्ड अपडेट करने के लिए पूरे कलेक्ट्रेट में केवल एक कंप्यूटर मौजूद है।* *सुनकर मैं दंग रह गया।*


        *अब देखिए !!! है न ये सरकारी जादू ???* *तेरह लाख लोगों की जनसंख्या के आधार अपडेट करने हेतु अजमेर जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय, पर मात्र एक कंप्यूटर और एक आदमी ????* 


ऐसे में भीड़ के बीच धक्के खा खाकर आधार अपडेट करवाना *एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने से कम नहीं है ।* 

फिर भी यदि कोई लाइन में 2 घंटे लगने के पश्चात,  मुश्किल से उस *दुर्लभ और पूजनीय कंप्यूटर* तक पहुंच भी जाता है ?? और तकनीकी खराबी के आगे मजबूर बेचारा एकलौता कर्मचारी यदि यह कह दे कि -  *साहब !!! यह नहीं कोई और डॉक्यूमेंट लगेगा । डॉक्यूमेंट लेकर कल फिर आना।* ऐसे में आम आदमी ज्वालामुखी की तरफ फटेगा नहीं तो क्या करेगा बताओ ????  

                  फिर अंततः यह ज्ञान अर्जित करके घर लौट जाना कि  *सरकार ने सभी बैंकों को भी तो यह निर्देश दे रखे हैं, कि आप अपने यहां एक व्यक्ति बिठाइए जो आधार अपडेट करने में सरकार के कामकाज का बोझ शेयर कर ले। मन तो करता है कि सिर फोड़ लिया जाए या तो उस एकलौते कर्मचारी का या फिर खुद का।* 


परंतु *बैंकों में भी आलम खराब ही है ।* निजी बैंक जैसे *एचडीएफसी ,आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, इन बेचारों  को तो  लोगों को लूटने से ही फुर्सत नहीं है। ऐसे में सरकारी काम में भागीदारी वह भी सद्भावना से बताओ कैसे संभव है ???*


      फिर यदि कोई भूला भटका इन बैंकों में आधार कार्ड अपडेट करवाने पहुंच भी जाता है । तो वहां मौजूद कनिष्ठ लिपिक इतनी बदतमीजी से व्यवहार करता है जैसे कोई *आम आदमी पर अहसान कर रहा हो !!!!* थोड़ी मान मनवार कर भी लो तो भी उसके बाद *₹50 आधार कार्ड अपडेशन की फीस* भी देनी पड़ती है।              

             *जिसके बाद भी आपका आधार अपडेट होकर आ जाये इनकी कोई गारंटी नहीं है।* 


 डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ रहे हैं इस *देश की डिजिटल पोल वहां खुल जाती है , जब उस काउंटर पर बैठे हुए एक अबोध बालक को प्रक्रिया का पूरा ज्ञान तक नहीं होता है की आखिर करना क्या है ???*


           वहां 12वीं पास लोग भी बिठा दिए गए हैं । जिनको मात्र कंप्यूटर थोड़ा बहुत चलाना आता है।  *मजे की बात देखिए !!! एक बैंक अधिकारी से संपर्क करने पर उसने मुझे एक लिंक भेज दिया व्हाट्सएप पर, और कहा कि इस लिंक को क्लिक करके आप अपना आधार अपडेट हेतु अपॉइंटमेंट आराम से बुक करवा लीजिए। जहाँ अपॉइंटमेंट मिल जाये उस स्थान पर जाकर अपनी बायोमेट्रिक पहचान दर्ज करवा कर आधार अपडेट करवा लीजिए।* 


 *मैं भी बड़ा खुश हुआ कि चलो काम हो गया। अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आराम से काम हो जाएगा। सो मैंने वह लिंक क्लिक करके खोला । जब लिंक खोला तो उसमें अजमेर शहर का नाम ही नहीं था।* 

            *आधार अपडेट हेतु समय मिल तो रहा था परंतु आगरा में* देखकर दिमाग का दही वड़ा हो गया कि अब मैं मेरा आधार अपडेट करवाने के लिए आगरा जाऊँ*  *हद हो गई साली !!! किसी बात की* 

                 लेकिन फिर सोचा कि आगरा तो लोग किसी और ही अवस्था में पहुंचते हैं  *एक बार को तो विचार आया कि चलो आगरा हो ही आऊँ , और देख आऊँ की ऐसा क्या है आगरा में ??? की वहाँ जाने का  विचार मन में आते ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप तक पगला कर बड़बड़ाने लगे थे । और स्वामी विवेकानन्द को विवेकामुनान...*  *कह कर संबोधित करने लगे । और तो और  हमारे समझदार सुलझे हुए प्रधानमंत्री तक आगरा वश उन्हें डोनाल्ड ट्रंप की जगह डोलाण्ड ट्रम्प बुलाने लगते हैं। कमबख़्त ऐसा आधार किस काम का की पागल घोषित होना पड़े* 

    

   *ऐसी निकम्मी व्यवस्था को निराधार नहीं कहूं तो और क्या कहूं ???*  एक तरफ तो सरकार यह उम्मीद करती है कि यहां आम नागरिक पूरी तरह से अपने कागज मुस्तैदी से बनवा कर रखे। दूसरी तरफ इन कागजों को अपडेट करने के लिए सरकार के पास तेरह लाख लोगों पर केवल एक कर्मचारी है।

 *यह व्यवस्था का तेरहवाँ नहीं है तो और क्या है ??? भाई धन्य है !!! ऐसी सरकार , धन्य है ऐसा आधार ।* 


जय श्री कृष्ण 


नरेश राघानी

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved