For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 96385109
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वार्ड 62 की इंद्रा कॉलोनी में पानी की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान,  |  Ajmer Breaking News: नगर निगम आयुक्त की ओर से एनजीटी में पेश हलफनामे में पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत की छवि बिगड़ने का आरोप |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना अंतर्गत जवाहर की नाडी इलाके में बाड़े में पड़ी झाड़ियां में लगी आग, आग से मचा हड़कंप |  Ajmer Breaking News: तारागढ़ दरगाह पर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार तलवार, लाठी डंडे, पत्थर और कांच की बोतलों से किया हमला |  Ajmer Breaking News: महिला के साथ करोडो रूपयों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफतार, |  Ajmer Breaking News: श्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित टायर रिट्रेडिंग फैक्ट्री में लगी आग, आग से हुआ लाखों का नुकसान, |  Ajmer Breaking News: महिलाओं के पर्स व मोबाईल फोन छीनकर ले जानी वाली गैंग के दो आरोपी आदर्शनगर पुलिस के हत्थे चढे, जिनसे चोरी किये गये पांच मोबाईल फोन बरामद  |  Ajmer Breaking News: शातिर दो पहिया वाहन चोर एवं खरीददार चोरी किये दो पहिया वाहनों सहित आदर्शनगर पुलिस के हत्थे चढ़े, जो अपनी अय्याशी एवं शौक पुरा करने के लिये करते थे चोरी |  Ajmer Breaking News: भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सदर बाजार मुंदडी मोहल्ला व्यापारिक संघ की पहल, डेढ़ सौ व्यापारियों को बांटे गए फायर एक्सटिंग्विशर |  Ajmer Breaking News: जिले के राजस्व अधिकारियों की जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से बैठक ली गई।  | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: कल भक्तों से घिरे भगवान को आज अकेले बैठा देखा !!!

Post Views 741

February 22, 2020

#मधुकर कहिन
*कल भक्तों से घिरे भगवान को आज अकेले बैठा देखा !!!*
*देखकर अच्छा नहीं लगा ...*

✒️ *नरेश राघानी*

सुबह उठकर सैर करने गया तो पड़ौस का शिव मंदिर खाली था। *कल जिस तरह की भीड़ और हंगामा उस शिवालय के आसपास था। आज उस से कई गुना ज्यादा सन्नाटा देखा।* मन में एक सवाल आया। कि *कल देवों के देव महादेव जिस तरह से भक्तों से घिरे हुए थे। आज वह अकेले थे । ऐसा क्यों ???*

शायद इसलिए कि हम लोगों को देवी-देवताओं की ऐसी याद साल में एक बार उनके जन्मदिन पर ही आती है। *बाकी साल के 364 दिन हम उन देवी-देवताओं के आदर्श और उनकी सीख से सैकड़ों मील दूर खड़े दिखाई देते हैं।* कल जो लोग शिवालयों में जाकर जल चढ़ा रहे थे वह सब आज अपने अपने काम में लग गए हैं। *शायद साल के 365 दिनों में से 1 दिन ही हम लोगों ने चुना है कि जिस दिन हम दुनिया के हिस्से का जहर पीकर खामोश रहे। बाकी 364 दिन लोग जहर पीने की बजाय ज़हर उगलते हुए ही दिखाई देते हैं। लोगों को खुशी बांटनें की जगह उनका दिल दुखाने में लगे रहते हैं।*

उस शिवालय के बाहर फैले हुए कचरे की सफाई चल रही थी। और *एक बच्चा उस कचरे के ढेर में से बचा हुआ प्रसाद ढूंढ रहा था।* शायद अपने घर ले जाने के लिए । *शुक्र है कि हिंदुस्तान में कई देवी देवता है। जिसकी वजह से औसतन 12 महीनों में से 1 महीना तो कम से कम , गरीब लोगों को प्रसाद खाने को मिल जाता है। बाकी 364 दिन यह दुनिया दान धर्म से दूर अपने मतलब में व्यस्त रहती है। क्या यह ठीक है ?* कल उस शिवालय में सैकड़ों लीटर दूध शिवलिंग पर चढ़ाया जा रहा था । जो कि बाहर नाली में बह रहा था।और आज यह मंजर !!!

इस तरह से एक ही दिन सैकड़ों लीटर दूध नाली में बहाने से *बेहतर होता कि रोज एक लोटा दूध किसी जरूरतमंद को पिलाया जाए।* मेरे ख्याल में भगवान यह करने से ज्यादा खुश होते। क्योंकि *जब मुझ जैसे अदना और अज्ञानी इंसान को यह अच्छा नहीं लगा। तो पूरे संसार के हिस्से का जहर पीकर लोगों में खुशियां बांटने वाले महादेव को भी शायद आज उनके मंदिर के बाहर यह मंज़र देख कर अच्छा नहीं लगा होगा।*
*शायद यह सोचकर कि वह तो सबके हिस्से का विष पीते हैं और उनके भक्त होकर हम क्या कर रहे हैं ??*

*दुख के सारे पर्वत मधुकर सर पर लिए उठाए*
*विष सारे संसार का पीकर नीलकंठ कहलाये*

जय श्री कृष्ण

नरेश राघानी
9829070307


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved