For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 101988030
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आयुर्वेद विभाग में आईटी के पदों के सृजन के लिए सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा का अजमेर मंडल दौरा |  Ajmer Breaking News: ब्राजील से आयातित गिर गौवंश का सीमन अजमेर में उपलब्ध |  Ajmer Breaking News: मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को दिए त्वरित समस्या समाधान के निर्देश |  Ajmer Breaking News: हाथी खेड़ा ग्राम पंचायत को अजमेर नगर निगम सीमा में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में भगवान राम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिये विहिप की और से इस बार पूरे देश मे भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में आज से कलश यात्रा के साथ नो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ । |  Ajmer Breaking News: अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी को इण्डियन डेयरी एसोसिएशन फैलोशिप अवार्ड मिलने पर सम्मान के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया । |  Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर श्रीनगर  क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: अजमेर की कांग्रेस अब तक विपक्ष में बैठी है और अजमेर की जनता भगवान भरोसे

Post Views 771

February 9, 2020

#मधुकर कहिन 2221

 *अजमेर की कांग्रेस अब तक विपक्ष में बैठी है और अजमेर की जनता भगवान भरोसे ...* 


️ *नरेश राघानी* 


अजमेर के कांग्रेसी भी गजब है भाई !!!  खबर मिली कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आगामी नगर निगम की साधारण सभा के लिए पुरजोर तैयारी की है । *अपने सभी पार्षदों और विधान सभा चुनाव हार चुके प्रत्याशियों को बुलाकर ऐसे तैयारी की गई है , जैसी कभी कांग्रेस ने विधान सभा में वसुंधरा सरकार के विपक्ष में बैठ कर भी नहीं की थी ।* 


 *मुद्दे भी ऐसे जिसे सुनकर बाई गॉड !!! खोपड़ी में छेद हो जाये ...* 


 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने मीडिया के मुखातिब होकर यह कहा कि - *स्टेशन रोड पर स्थित इंदिरा गांधी स्मारक के पीछे पार्किंग व्यवस्था बनाने का जो प्रस्ताव निगम ने दिया है। उसका शहर कांग्रेस कमेटी विरोध करेगी और कांग्रेस से जुड़े सभी पार्षद इस बारे में इस सभा में बात करेंगे। क्योंकि कांग्रेस अपने दिवंगत नेता स्वर्गीय इंदिरा गांधी के स्मारक के आसपास एक दर्शक दीर्घा बनाना चाहती है। जिसमें उनकी स्मृतियां प्रदर्शित की जाए ।* 


लेकिन सोचने वाली बात यह है कि *कांग्रेस राज आने के बाद अब तक जब कांग्रेसी इस स्मारक पर स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण तक नहीं करवा पाए हैं । तो इस से आगे की योजना पर अपने विचार रखने का उन्हें क्या अधिकार है। चलिए अधिकार है तो भी उस बेचारी प्रतिमा का क्या दोष है ??  जो उसे इतने समय से लबादा ओढा कर खड़ा कर दिया गया है।* मैं पहले भी इस बारे में सैकड़ों बार लिख चुका हूँ। और मैंने पिछली बार जब इस विषय पर लिखा तो यही निर्णय किया था कि आज के बाद इस विषय पर कभी नहीं लिखूंगा। परंतु विजय जैन  के इस *क्रांतिकारी वक्तव्य ने मुझे यह ब्लॉग फिर लिखने पर मजबूर कर दिया है।*


 विजय जैन कृपया यह सबको बताएं कि - *आखिर ऐसी वजह क्या है ??? जिसके चलते अब तक इस प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया है ?* 

 *क्या किसी भी नेता की मर्ज़ी या फिर अहंकार स्वर्गीय इंदिरा गांधी के सम्मान से बड़ा है क्या ??* 


*जब कांग्रेस खुद अपने आंतरिक मतभेदों से ऊपर उठकर अब तक अपने दिवंगत नेता को उचित सम्मान देने में असफल रही है। तो फिर वह किस मूँह से आने वाली आम सभा में इस बात पर स्टैंड ले पाएगी ???* 


साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि स्मार्ट सिटी से जुड़े जितने भी कार्य हैं । वह इस भाजपा बोर्ड में पूरी तरह से नहीं हो पा रहे हैं । क्योंकि यहां पर भाजपा का अधिकार क्षेत्र है । 


अपुन के तो यह समझ में नहीं आता कि - अजमेर की कांग्रेस प्रदेश में अपना राज होते हुए भी अपने आपको विपक्ष की भूमिका में खड़ा हुआ क्यों महसूस करती है । 

 *हर छोटे-मोटे मुद्दे पर अजमेर के कांग्रेसी आंदोलन पर उतर आते हैं , जोश जोश में नारे लगाते हुए जयपुर रोड तक ऐसे चले जाते हैं जैसे अभी तक विपक्ष में ही खड़े हों।  फिर शायद आगे जाकर उन्हें महसूस होता है कि - नहीं भाई !!! आगे राजस्थान में तो अपनी ही सरकार है। फिर मैं आंदोलन क्यूँ कर रहा हूँ ???*  यह सोचकर शायद वापस लौट आते हैं। 


देखा जाए उनका यह दर्द बिल्कुल वाजिब है । *अजमेर में कांग्रेस की सरकार है ही कहाँ ??  नगर निगम मैं कांग्रेस का मेयर है नहीं, कांग्रेस के पास शहर में कोई विधायक भी नहीं है। और सांसद भी भाजपा का है। अधिकारी  ??? तो अभी तक अधिकारी भी लगभग सभी भाजपा द्वारा लगाए गए हैं। जो शहर में राज कर रहे हैं । अब ऐसे माहौल में बेचारे अजमेर के कांग्रेसियों को अजमेर में राज की फ़ीलिंग आये भी तो कहां से आये ???*


उस पर कांग्रेस से जुड़े नेता भी खासी सक्रिय दिखाई नहीं देते । जो कि राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करने की बजाय , अब तक अपने आप को विपक्ष मानकर बैठे हुए सोने पर सुहागा चढ़ाते नज़र आ रहे हैं।  कांग्रेस संगठन में किसी भी कोने से एकता दिखाई नहीं देती। *हाँ ... कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके रिजु झुनझुनवाला के समर्थक जरूर जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से थोड़ा बहुत जनहित का काम करते हुए दिखाई देते हैं । उत्तर से चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी महेंद्रसिंह रलावता ने भी आम लोगों की सुनवाई के लिए दफ्तर खोला हुआ है । उसके अलावा तो कांग्रेस का वैसे भी अजमेर में बंटाधार ही है।* 


जिसके पीछे शायद सबसे बड़ा कारण यह है कि अजमेर की कांग्रेस अघोषित रूप से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की झोली में है । जिसके चलते यहां का कोई भी फैसला सचिन पायलट की मर्जी के बिना होता हुआ संभव नहीं दिखाई देता।  विडंबना इस बात की है कि *यूं तो सचिन पायलट अजमेर से औपचारिक रूप से विदा हो चुके हैं।* परंतु उनकी छाया आज भी इतनी गहरी है कि उनकी छाया के चलते कोई अन्य बड़ा नेता यदि अजमेर के भले की सोच भी लेता है। तो वह सोचने के बाद कुछ करने से पहले उस छाया से गुजरने की हिम्मत नहीं कर पाता। जिसकी वजह से अजमेर की कांग्रेस एक तरह से *अनाथ खड़ी है।* 


अशोक गहलोत समर्थित खेमा *आगरा गेट पर खड़ा डॉ श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाता है ।* और सचिन पायलट समर्थक खेमा अजमेर को लेकर पायलट की उदासीनता का शिकार है । बाकी बचे डॉ रघु शर्मा के दोस्त !!! वह तो अपना काम अपने ढंग से सदियों से करते आ ही रहे हैं । परंतु वह काम भी अब पूरी तरह से अजमेर की जनता को लाभान्वित नहीं कर पा रहा है।


सो चारों तरफ से अजमेर में उदासीनता के शिकार अजमेर वासी बेचारे जाएं तो जाएं कहां ???? 


अजमेर शहर के दोनों ही विधायक भाजपा से हैं।  जो जनता के हित में काम करना तो चाहते हैं। मगर जयपुर रोड की तरफ बढ़ते हुए टॉल क्रॉस करते ही आगे कांग्रेस की सरकार व्याप्त है । जिसके चलते वहां पर उनकी कुछ चलती नहीं है । 


ऐसे माहौल में अजमेर वासी सारे ही जिला प्रशासन के हवाले हो गए हैं । और *इस देश में प्रशासन की गति तो विश्व विख्यात है !!! वह गति अपने हिसाब से ही काम करती है।  जिनके पास अपनी मर्यादा है और अपनी सीमाएं हैं । और इन सीमित संसाधनों और सीमाओं के चलते वैसे ही बहुत तकलीफ है।  उस पर कोई मुख्यमंत्री का आदमी है तो कोई उप मुख्यमंत्री का !!!! अधिकारी किसकी सुने किसकी नहीं। फिर देखो तो कोई सांसद की चिट्ठी लेकर आ रहा है । ऐसी खींचतान से तो भगवान ब्रह्मा भी यदि इस अजमेर शहर की कुर्सी पर आकर बैठ जायेंगें तो शायद वह भी परेशान होकर यही सोचेंगें की भाड़ में जाएं यह सब नेता। मेरी चलने तो यहाँ कोई देता नहीं , इनको जो करना है खुद ही कर लें ... अपुन से तो इस से ज्यादा अब नहीं होगा।* 


जय श्री कृष्ण 


नरेश राघानी 

9829070307

www.horizonhind.com


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved