Post Views 941
January 4, 2020
वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा से सीखें ज़िंदादिली का हुनर*
*उनका यह वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल*
नरेश राघानी
*जिसे मालूम है कि जिंदगी कुछ पल की मेहमान है। हम बस अपना काम जिंदगी में करने आए हैं। एक दिन जाने कौन सी गोली जिस पर हमारा नाम लिखा है, आकर हमारा सीना चीर देगी और सब कुछ वही का वही रह जाएगा। ऐसी सोच जिसके मन में आ जाती है । वह जिंदगी को भरपूर जीता है। और जिंदगी के प्याले को तब तक भरता रहता है जब तक वह छलक ना जाए । ऐसा ही एक दृश्य मुझे मेरे मित्र कर्नल सहगल ने कुछ दिन पहले मेरे व्हाट्सएप पर भेजा था । जिसे देखकर मैं इसे आप लोगों से शेयर किए बिना नहीं रह पाया। इस वीडियो में गाना गाते हुए जो शख्स दिखाई दे रहे हैं वह है नौसेना के वॉइस एडमिरल गिरीश लूथरा। देश की इतनी बड़ी शक्तिशाली नौसेना का नेतृत्व करने वाले गिरीश लूथरा, पिछले वर्ष 31 जनवरी 2019 को रिटायर हुए थे । जिन्होंने नौसेना की गोल्डन जुबली के फंक्शन में अपने रिटायरमेंट के दौरान वहॉं बैठे हुए नौसेना के सभी परिवारों के समक्ष , ऐसी जिंदादिली की मिसाल पेश की | जिसे सदियों तक याद किया जाएगा। वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा को गाते हुए देखकर उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है । आप जब उन्हें गाते हुए देखेंगे तो आपको जिंदगी आखिर कैसे जीनी चाहिए ? इस कला का ज्ञान हो जाएगा।*
जय श्री कृष्ण
नरेश राघानी
Horizon Hind | हिन्दी न्यूज़
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved