Post Views 1281
January 3, 2020
#मधुकर कहिन 2199
*अजमेर आरटीओ दफ्तर में रोज हो रही है 20 से 45 हज़ार की डिजिटल वसूली*
*ईमित्र व्यवस्था के बावजूद भी चालू है अप्रत्यक्ष अवैध वसूली*
नरेश राघानी मधुकर
जब से नरेंद्र मोदी सरकार आई है। तब के पीछे पड़ गई है आम लोगों के की अपनी काली कमाई सफेद करो। और हर तरह से प्रयास किया जा रहा है कि *डिजिटल इंडिया के तहत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।* ऐसा ही प्रयास मौजूदा राज्य सरकार भी कर रही है । आम आदमी बेचारा अपनी तकलीफ को रो रहा हैं। लेकिन *सरकारी कुर्सियों पर जमे भ्रष्टाचार के कीड़े जनता की मेहनत पसीने की गाढ़ी कमाई किन हदों तक खा रहे हैं ... इसका अंदाजा लगाना आम आदमी के लिए ऊँट को मोटर में बिठाने जितना मुश्किल है।*
आज एक मित्र मेरे पास आया जो कि मारे गुस्से के उबला हुआ था । और पानी पी पीकर अजमेर की आरटीओ व्यवस्था को गालियां दे रहा था। *मैंने पीड़ित आत्मा के कंधे पर हाथ रखकर पूछा - क्यों भाई !!!! काहे इतना आंदोलित हो ???*
तो बोला *मधुकर जी !!! इस शहर को भ्रष्टाचार का दीमक खुले आम अपनी लपलपाती जीभ से चाट रहा है। बड़े दफ्तरों की छोड़िए छोटे-मोटे दफ्तरों में भी आजकल ईमित्र काउंटर लग गए हैं। फिर भी हर तरह का सुविधा शुल्क वसूला जाता है।* उसकी बात सुनकर मेरी जिज्ञासा थोड़ी बड़ी। तो मैंने उससे पूछा - *क्यूँ भाई !!! तुम्हारे साथ ऐसा क्या घटित हुआ ? थोड़ा विस्तार में बताओ ।* जिस पर वह बोला - *भैया !!! मेरी फैक्ट्री से माल उठाकर ले जाने वाली गाड़ी या कच्चा माल लेकर आने वाली गाड़ी का अक्सर चालान होता है । तो चालक का लाइसेंस जप्त कर लिया जाता है । और वह लाइसेंस छुड़ाने के लिए चालान राशि अजमेर के आरटीओ दफ्तर के आसपास के ईमित्र काउंटर पर जमा करानी होती है। राशि जमा कराने के बाद चालान रसीद ले जाकर भीतर एक अन्य काउंटर पर देनी होती है । जिस पर बैठा अधिकारी उस रसीद की तस्दीक करके ही गाड़ी के कागज वापस देता है।* सुनकर मैंने कहा - *यह तो अच्छा है भाई ... इस से भ्रष्टाचार पर रोक लग रही है । अगर तुम्हें सड़क पर चालान काटा होता और वहां पर तोड़ बट्टा होता तो कानून की पालना वही मौके पर ही लेन देन की शिकार हो जाती।* इस से कानून की पालना भी बाधित होती । इस पर मेरे मित्र ने मुझे एक ऐसी *चमत्कारी तकनीक* बताई जिस का सहारा लेकर आरटीओ के अधिकारी सफेदपोश बनकर *बड़े आराम से 25 से 45 हज़ार रुपये रोज़ उस काउंटर से ही कमा रहे हैं।*
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved