Post Views 11
October 13, 2018
गेंदलिया /खटवाड़ा (भीलवाड़ा). मांडलगढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोपेड सवार दो मासूम बच्चियों व पिता की मौत हो गई। पत्नी गंभीर हालत में भर्ती है। मोपेड सवार बूंदी जिले के बसोली थानांतर्गत जेतपुरा निवासी बताए गए।
बड़लियास एसएचओ रामगोपाल चौधरी ने बताया कि बूंदी के जेतपुरा गांव का 30 वर्षीय राजेंद्रसिंह, उसकी 28 वर्षीय पत्नी राजू कंवर, चार व दो वर्षीय दो मासूम बेटियों के साथ मोपेड से भीलवाड़ा की तरफ आ रहे थे। शाम करीब सात बजे मांडलगढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर सोपुरा से आगे बीगोद की तरफ मांडलगढ़ की तरफ जा रही एक अल्टो कार ने मोपेड को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में मोपेड सवार राजेंद्र सिंह, उसकी पत्नी राजू कंवर व दोनों बेटियां गंभीर घायल हो गई। घटना को लेकर हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई। एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस घायलों को बीगोद अस्पताल ले गई, जहां दंपती व बच्चियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल रैफर किया गया। वहां दोनों बच्चियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल राजेंद्र सिंह व उनकी पत्नी राजू कंवर को भर्ती किया। करीब एक घंटे बाद राजेंद्र सिंह ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved