Post Views 11
October 11, 2018
जयपुर. जेडीए को आखिरकार 45 साल पुरानी अवाप्तिशुदा सेंट्रल पार्क की जमीन का कब्जा मिल गया है। बुधवार को पूर्व राजपरिवार के सभी संबंधित पक्षों ने जेडीए को जमीन का कब्जा सौंप दिया।
फिलहाल जेडीए ने इनके निर्माण तो नहीं तोड़े, लेकिन संबंधित उपायुक्त का कहना है कि लिखित में कब्जा सौंपने का पत्र मिल गया है और जल्द ही जेडीए संपत्ति के बोर्ड भी लगा रहे हैं।
गुरुवार को हाईकोर्ट में मामले की पालना रिपोर्ट भी सौंपनी है। इसके बाद संबंधित जमीन का उपयोग तय करना है। जेडीए यहां पर ट्रैक बनाएगा या पार्क में शामिल कर कोई गतिविधि शुरू करेगा, यह प्लानिंग की जाएगी।
मंगलवार को जेडीसी वैभव गालरिया ने भी इस संबंध में भरोसा दिलाया था कि जमीन सहमति से मिल जाएगी, अन्यथा जेडीए कब्जा लेगा क्योंकि मामला लोअर कोर्ट से हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और जेडीए के पक्ष में फैसला हो चुका। ऐसे में किसी तरह की कोई उलझन नहीं है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved