Post Views 11
August 29, 2018
जयपुर। राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में पांच लाख से ज्यादा अफसर एवं कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इनमें तीन हजार पुलिस अफसरों सहित 85 हजार सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। सभी अफसर एवं कर्मचारियों को चुनाव से पहले विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टरों सहित 1200 से ज्यादा आरएएस, एडीएम, एसडीएम,तहसीलदार और मास्टर ट्रेनर्स को अब तक ट्रेनिंग दी चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत के अनुसार प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना बनाई है। इसके तहत बीएलओ से लेकर उच्च अधिकारियों तक विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा। चार जुलाई से शुरू प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक राज्य स्तर पर 1200 से ज्यादा आरएएस, एसडीएम, एडीएम, तहसीलदार और मास्टर ट्रेनर्स को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved