Post Views 11
December 22, 2017
राजस्थान में स्वाइन फ्लू एक बार फिर बदलते मौसम के साथ सक्रिय हो गया है. जयपुर के ओटीएस में आरएएस प्रशिक्षुओं में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब राजधानी के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में भी तीन स्वाइन फ्लू पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा की टीम और कॉलेज प्रशासन की टीम ने मिलकर सभी हॉस्टल्स में सभी मेडिकल स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग की है. उन्हें एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू दवा दी है.
इससे पहले राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर ओटीएस में स्वाइन फ्लू कहर बरपा. सोमवार को यहां ट्रेनिंग ले रहे दो अधिकारियों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद बुधवार को इसकी चपेट में आने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गई.
ओटिएस में की गई छुट्टी
जानकारी के अनुसार ओटीएस से अब तक 70 स्वाइन फ्लू के संदिग्धों की जांच की गई. पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद वहां छुट्टी कर दी गई है.
अब तक 241 लोगों की मौत
इस साल अब तक 3 हजार 214 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 241 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महीने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने वालों का सरकारी आंकड़ा भी 112 तक पहुंच गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved