Post Views 11
December 21, 2017
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के नवनियुक्त चैयरमैन डॉ राधेश्याम गर्ग ने कहा कि विभिन्न विभागों में लंबित भर्तियों को समय पर पूरा किया जाएगा. जहां कानूनी अड़चन है उसका निराकरण किया जाएगा. डॉ गर्ग ने मंगलवार को सचिवालय में चीफ सेक्रेटरी अशोक जैन से मुलाकात की. आरपीएससी के नवनियुक्त चैयरमैन डॉ राधेश्याम गर्ग ने आज सचिवालय में चीफ सेक्रेटरी अशोक जैन से शिष्टाचार मुलाकात की. चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात के बाद डॉ गर्ग ने कहा कि उनमें काम करने की क्षमता है इसलिए सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि कानूनी अडचनों के कारण अटकी हुई भर्तियों का निराकरण किया जाएगा. युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. समय पर रोजगार मिले, इसकी पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि अपने साढे चार माह के कार्यकाल में सरकार को पूरा काम करके देंगे. पेशे चिकित्सक डॉ राधेश्याम गर्ग को सरकार ने हाल ही में आरपीएससी का चैयरमैन बनाया है, जो लंबे समय से खाली चल रहा था. डॉ गर्ग मई 2018 तक पद पर रहेंगे.
गौरतलब है कि गर्ग के सामने कई चुनौतिया है. एक तरफ सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2016 का परिणाम घोषित होना. दूसरी और आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती परीक्षा 2017 की नियुक्तियां अटकी हुई है. विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देनी है. एलडीसी की करीब 10,200 और आरएएस 2017 बैच के 700 आरएएस को नियुक्तियां देनी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved