Post Views 11
December 20, 2017
सरकारी लापरवाही का खामियाजा आमजन को अक्सर उठाना पड़ता है, लेकिन एक विभाग की गलती के कारण यदि 282 प्रशासनिक अधिकारियों की जान पर बन आए तो यह चौंकाने वाला विषय है।
दरअसल जयपुर के आॅफिसर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में इन दिनों 282 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे है। लेकिन इस इंस्टीट्यूट में बीते कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। इस कारण यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने आए चार अधिकारी स्वाइन फ्लू का शिकार हो चुके हैं। जिसमें एक महिला अधिकारी भी सम्मलित है।
सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद राजस्थान सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। मंगलवार को आनन-फानन में यहां प्रशिक्षण ले रहे 74 अधिकारियों की जांच कर नमूने एकत्रित किए गए।
जांच करने वाली टीम का कहना था कि स्वाइन फ्लू प्रभावित की संख्या यहां बढ़ सकती है। इस कारण खतरा और बढ़ने से से पहले बचाव के उपाय करना बहुत ही जरूरी है।
गौरतलब है कि इस इंस्टीट्यूट में काम करने वाले एक महिला कर्मचारी की बीते सप्ताह स्वाइन फ्लू के कारण ही मौत हो चुकी है। लेकिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस इंस्टीट्यूट में बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। राजस्थान में इस वर्ष स्वाइन फ्लू के कारण 235 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved