राजस्थान न्यूज़: गुजरात से यहां पहुंची सत्ता विरोधी लहर! बिगड़ गया भाजपा का समीकरण
Post Views 11
December 20, 2017
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही कांग्रेस के पक्ष में नहीं आए हैं। लेकिन कांग्रेसियों में इस हार का भी उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषकर गुजरात में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन समीपवर्ती राजस्थान में होने वाले उपचुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव पर असर डालेगा। सत्ता विरोधी लहर का असर बीते रविवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुए स्थानीय निकायों, पंचायत व जिला परिषद के उपचुनाव के नतीजों में देखने को मिला। जहां भाजपा को करारी शिकस्त मिली है।राजस्थान में कुल 45 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 26 सीटें कांग्रेस व 17 सीटें सत्तारुढ़ भाजपा के पक्ष में गई है। इनमें बांसवाड़ा व जालौर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। ये जिले इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि ये गुजरात की सीमा से लगते हैं। दरअसल गुजरात के राजस्थान सीमा से लगते जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है।कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में राजस्थान से लगते जिलों में कुल 25 में 13 सीटें जीती है। इसलिए माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। वहीं गुजरात में बेहतर प्रदर्शन के बाद राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व ने अलवर व अजमेर लोकसभा उपचुनाव तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने "मेरा बूथ मेरा गौरव" अभियान प्रारंभ किया है। जिसके तहत उन्होंने अलवर जिले में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया। सचिन पायलट का कहना है कि गुजरात नतीजों और राजस्थान में स्थानीय निकाय व जिला परिषद के उपचुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि भाजपा बुरी स्थिति में है