Post Views 851
September 28, 2017
एक दौर था जब एयरकंडीशनर को लग्जरी उत्पाद माना जाता था. मध्यमवर्गीय उपभोक्ता इसे अपनी पहुंच से दूर मानता था, लेकिन अब वक्त बदल गया है. एसी अब लग्जरी की जगह जरूरत बनता जा रहा है. हालांकि नोटबंदी और जीएसटी लगने के बाद से एसी बाजार मंदी की मार झेल रहा था. अब नवरात्र को दौरान शुरू हुए फेस्टिवल सीजन में एसी की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
एसी को दशक भर पहले तक हाई क्लास लोगों के उपयोग का उत्पाद माना जाता था, लेकिन एसी अब मध्यमवर्गीय घर की भी जरुरत बनता जा रहा है. घर में पहले एक एसी को काफी माना जाता था लेकिन एक के बाद यह संख्या बढ़कर 2 से 4 तक पहुंचने लगी है. इसकी वजह से हर साल शत-प्रतिशत की दर से एसी मार्केट आगे बढ़ रहा है. इस बार नोटबंदी और जीएसटी लगने से इसकी ग्रोथ प्रभावित हुई, लेकिन अब फेस्टिवल सीजन में फिर से एसी की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved