Post Views 851
September 27, 2017
राजस्थान में 2800 ग्रेड पे वेतन कटौती मामले पर मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद मंत्री यूनूस खान ने बताया कि रिपोर्ट सौंप दी गई है. वेतन कटेगा या नहीं इसका निर्णय कैबिनेट को करना है. फिलहाल संशय की स्थिती बनी हुई है. पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. लेकिन जिस तरह से मंत्रियों की प्रतिक्रया आई है, उससे लगता है कि कर्मचारियों का वेतन कटना तय है. सूत्रों के अनुसार कर्मचारी नेता भी दबी जबान में इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को ही लेना है. बैठक में मंत्री यूनूस खान, राजपाल सिंह शेखावत व रामप्रताप ने भाग लिया. बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डीबी गुप्ता भी मौजूद रहे.
कमेटी ने कर्मचारी नेताओं की राय जानी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved