Post Views 791
September 27, 2017
राजस्थान के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की शिक्षक भर्ती में आरक्षण रोस्टर मामले में मंगलवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने जानकारी ली. राज्यपाल सिंह ने यूनिवर्सिटी के कुलपति आरपी सिंह और यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती में आरक्षण के लिए बनाई गई रोस्टर समिति के सदस्यों को मंगलवार को जोधपुर से जयपुर राजभवन में बुलाया. राज्यपाल कल्याण सिंह ने कुलपति से यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर प्रकरण की पूरी जानकारी ली. राज्यपाल सिंह ने इस समीक्षा बैठक में कहा कि यूनिवर्सिटी में होने वाली भर्ती के मामले में वे कतई नही चाहते कि निष्पक्षता पर कोई सवाल उठे. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved