Post Views 841
September 26, 2017
जम्मू कश्मीर के तंगधार में रविवार को शहीद हुए भारतीय सेना की जवान सिपाही गणपतराम कड़वासरा का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 20 जाट यूनिट में कार्यरत जोधपुर जिले के सिपाही गणपतराम आंतकवादियों के विरूद्ध कार्यवाही में शहीद हो गए थे. शहीद का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव खुडियाला में होगा. जोधपुर जिले की तिंवरी तहसील के खारदामेवास में स्थित खुडियाला में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उधर, पाली जिले के रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के बिराटिया कलां गांव में सोमवार को सेना के जवान और स्थानीय निवासी बिरजू का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ हुआ. अंतिम संस्कार में सेना के कई जवान और अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन के साथ हजारों लोग मोजुद रहे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved