Post Views 781
September 26, 2017
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर राजस्थान में रक्तदाताओं ने 10 हजार 200 यूनिट ब्लड डोनेट किया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को प्रदेशभर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए थे. इनमें युवाओं ने रिकॉर्ड संख्या में रक्तदान किया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि रक्तदान के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से इन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा जगत में सर्जरी, दुघर्टना, प्रसव आदि के समय एवं गर्भवती महिलाओं, कैंसर व थैलिसीमिया के शिकार बच्चों को भी रक्त की जरूरत होती है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. यह किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता. मानव शरीर में रक्त की आपूर्ति मानव द्वारा ही हो सकती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved