Post Views 931
September 25, 2017
राज्य बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर आज बीकानेर पहुंचे. बीकानेर पहुंचने के बाद शंभूसिंह ने सर्किट हाउस में किसानों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान शंभूसिंह खेतासर मीडिया से भी मुखातिब हुए. खेतासर ने कहा कि किसानों को समय पर बीज प्राप्त हो सकें, उनकी गुणवत्ता उच्च हो और बीजों का दाम भी वाजिब हो. इसके लिए हम राज्य सरकार के साथ प्रयासरत हैं. साथ ही किसानों के लिए बीज उपलब्ध कराने को लेकर योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है. खेतासर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सके, इसके लिए बीज निगम किसानों को घर तक समय पर बीज पहुंचाने के लिए कार्यरत है. बीज निगम ने इस काम के लिए करीब 400 मोबइल वेन लगाई जाएंगी. मोबाइल वेन के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर किसानों को समय पर बीज पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान रासायनिक की जगह ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें ताकि आमदनी के साथ अच्छी फसल मिल सके.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved