Post Views 961
September 25, 2017
बीएड इंटर्नशिप ब्लॉक स्तर पर करने के मामले पर अब सियासी रंग चढ़ता नजर आ रहा है. चूरू जिलामुख्यालय पर शनिवार को शिक्षा मन्त्री वासुदेव देवनानी से मिलने को लेकर प्रर्दशन कर रही बीएड छात्राओं पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करने और फिर जबरन पुलिस बसों में बिठाए जाने की घटना को कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर सरकार और प्रशासन को घेरने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने चेतावनी दी है कि यदि बीएड छात्राओं की इंटर्नशिप 10 किलोमीटर के दायरे में और छात्राओं से बदसलूकी करने वाले कोतवाली थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेशव्यापी आन्दोलन किया जाएगा. चूरू जिलामुख्यालय पर हुई कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि छात्राओं के साथ हुई इस घटना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस द्वारा कलक्ट्रेट परिसर पर धरना दिया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved