Post Views 811
September 25, 2017
रेप केस में फंसे फलाहारी बाबा के बारे में रोज एक के बाद एक नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. 12वीं पास कर इलाहाबाद के नैनी इंस्टीट्यूट से आईटीआई में डिप्लोमा प्राप्त करने वाला फलाहारी बाबा खुद अधिक पढ़ाई नहीं कर सका हो, लेकिन ये अपने भक्तों को आईपीएस, आईएस, जज, विधायक और मिनिस्टर बनाने दावा करता है. गौतम मिश्रा का मन पूजा-पाठ और सामाजिक कार्य में लगा रहता था. रामायण और अन्य ग्रंथों का घर में अध्ययन किया करता था. अचानक एक दिन बिना बताए वह घर से निकल गया और सालों बाद पता लगा. इसके बाद उसने संत का रूप धारण करके इलाहाबाद अर्धकुंभ में 1 महीने का कल्पवास भी किया. गांव के लोग जब इलाहाबाद स्नान के लिए गए तो वहां उनकी मुलाकात शिवपूजन मिश्रा से हो गई, लेकिन उसने सबको पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद गांव वालों को मालूम पड़ा कि शिव पूजन मिश्रा अब बाबा बन चुका है. तब से उसने परिवार व गांव वालों से सारे नाते-रिश्ते तोड़ दिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved