Post Views 761
September 24, 2017
राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं चूरू जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों की बैठक ली.
बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं पर चर्चा की गई. बैठक में मन्त्री वासुदेव देवनानी ने मेडिकल कॉलेज, नैचर पार्क, गौरव पथ, मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान, सर्म्पक पोर्टल पर दर्ज मामालों सहित बिजली, पानी और सड़क पर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए.
वहीं मंत्री देवनानी ने मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू होने का दावा करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज का कार्य 92 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है, 30 सितम्बर तक आवश्यक उपकरण भी मेडिकल कॉलेज को मिल जाएंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved