Post Views 811
September 23, 2017
राजस्थान में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि सरकार इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम और उपचार के लिए पूरी गंभीरता के साथ सरकार प्रयास कर रही है.
चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सालयों में 24 घंटे जांच की सुविधा उपलब्ध है. वे अजमेर में एक सरकारी अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि शुक्रवार को ही कोटा शहर में करीब एक हजार लोगों को चपेट मे ले चुके स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों का मामला अब कोर्ट पहुच गया. कोर्ट ने जिला कलेक्टर सहित छह अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाव-तलब किया है. इस मामले में एडवोकेट लोकेश सेनी ने स्थाई लोक अदालत में याचिका पेश कर बताया कि 29 अगस्त को एक 9 स्वाइन फ्लू रोगियों का मामला सामने आया था.
पॉजिटिव रोगी मोबाइल सर्जिकल यूनिट में कार्यरत हैं. वहीं जेके लोन अस्पताल में बच्चा वार्ड के सामने ही स्वाइन फ्लू वार्ड बना दिया है. जिसका गेट तक बंद रहता है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved