Post Views 801
September 22, 2017
टूरिस्ट सीजन का आगाज होते ही जोधपुर से दिल्ली के लिए तीसरी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट टूरिस्ट सीजन से दोपहर में फ्लाइट का संचालन करने जा रहा है। ये फ्लाइट आगामी 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है जो आगामी मार्च तक संचालित होगी। स्पाइस जेट ने गत साल से जोधपुर में फ्लाइट शुरू की थी। लगातार दूसरे साल भी इस फ्लाइट का संचालन शुरू होने जा रहा है। अभी जोधपुर से दिल्ली के बीच जेट एयरवेज तथा एयर इंडिया की फ्लाइट का संचालन हो रहा है। अब तीसरी फ्लाइट शुरू होने से किराए में कुछ कमी हो सकती है। वहीं ये फ्लाइट जोधपुर के देश के पांच मेट्रो सिटी को कनेक्ट करेगी। इससे जोधपुर से विशेषकर दक्षिण भारत के शहरों में आने जाने में आसानी होगी। जोधपुर एयरपोर्ट निदेशक जीके खरे का कहना है कि स्पाइस जेट दीपावली के बाद शुरू होने जा रही है। स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 2695 दोपहर 12:50 बजे दिल्ली से उड़कर दोपहर 2:05 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में यही फ्लाइट संख्या एसजी 2696 दोपहर 2:25 मिनट पर जोधपुर से उड़ेगी, जो दोपहर 3:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान जोधपुर से अभी बोइंग 737-800 प्लेन आएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved