Post Views 741
September 22, 2017
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा आयोजित की जाने वाली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाए गए प्रकरणों को लेकर एक दर्जन विभागों की गंभीर लापरवाही सामने आई है. कॉन्फ्रेंस के 3 माह बाद भी विभागों की ओर से प्रकरणों के निस्तारण को लेकर कोई प्रोग्रेस नहीं दिखाई है, प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से लापरवाही बरत रहे ऐसे करीब एक दर्जन विभागों को पत्र लिखकर कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में उठाए गए प्रकरणों के निस्तारण की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है.दरअसल राज्य सरकार की योजनाओं का समय पर पूरा लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. 31 मई से 3 जून, 2017 को आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री राजे अंतरविभागीय प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करना चाहती हैं. लेकिन दूसरी ओर विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री राजे के प्रयासों को गंभीरता से लेने की बजाए योजनाओं को अटकाकर बैठे हैं. विभागों की ओर से बरती जा रही लापरवाही पर प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से उच्च शिक्षा, पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरीय विकास, वन एवं पर्यावरण, पर्यटन, गृह, पीएचईडी, चिकित्सा और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित एक दर्जन विभागों को पत्र लिखकर कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाए गए प्रकरणों के निस्तारण की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved