Post Views 791
September 22, 2017
वन विभाग ने छापर से देवाणी जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है. इसके विरोध में छापर वासियों के साथ कांग्रेस भी अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आंदोलन में कूद पड़ी है. कांग्रेस ने छापर के नागरिकों की मांग और समस्या को हल करने के लिए प्रदेश स्तर तक आवाज उठाने की बात कही है.नगर कांग्रेस कमेटी व सेवादल युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कस्बा वासियों का वन विभाग द्वारा सड़क मार्ग का विरोध जायज है. यह सड़क तात्कालिक महाराजा गंगासिंह बीकानेर के रियासत काल से कस्बावासी उपयोग कर रहे हैं.ऐसे में कस्बा वासियों की समस्या के समय में पार्टी उनके साथ खड़ी है. उन्होंने पार्टी के प्रधान जिला परिषद सदस्य व पार्षदों से बैठक में प्रस्ताव लेकर सरकार व पार्टी के आलाकमान को भेजने सहित पालिका के पार्षदों को निजी रूप से अपने इस्तीफे कलेक्टर को देेने की बात कही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved