Post Views 771
September 22, 2017
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार और सबसे करीबी हनीप्रीत कौर के ठिकाने को लेकर नया राज खुला है.फरार चल रही हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस जब हरियाणा में ढूंढ़ रही तब वह राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक डेरा प्रेमी के घर छिपी हुई थी. यह खुलासा हनीप्रीत के रिश्तेदार मदन बाघला ने किया है.बाघला के अनुसार हनीप्रीत 28 और 29 अगस्त को उनके घर पर हनुमानगढ़ जंक्शन में रूकी थी. मदन बाघला के अनुसार गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 साल की सजा होते ही हनीप्रीत अंगरक्षकों और कुछ खास लोगों के साथ सीधे हनुमानगढ़ स्थित उनके निवास पर आई और दो दिन उनके पास रूकी थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved