Post Views 791
September 21, 2017
मौसमी बीमारियाें से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। अगर किसी को अति आवश्यक कार्य से छुट्टी जाना पड़ जाए तो उसे कलेक्टर से इजाजत लेकर जाना होगा। बता दें कि जिले में स्वाइन फ्लू, डेंगू व मलेरिया ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जो काार्मिक पहले से अवकाश पर हैं, उनके अवकाश निरस्त कर काम पर लौटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौसमी बीमारियों से निपटने की रणनीति बनाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुलाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और विकाय अधिकारी के साथ क्षेत्र का दौरा करें। आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाएं। सरकारी और निजी भवनों में जाकर पानी के ठहराव, गंदगी के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved