Post Views 841
September 21, 2017
अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 6वें संस्करण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित चार दिवसीय ‘वस्त्र’ फेयर का शुभारंभ केन्द्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी शामिल होना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण शामिल नहीं हो पाईं। गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत थे। फेयर 24 सितम्बर तक चलेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा और सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि देश के टेक्सटाइल उद्योग में एफडीआई के जरिये तिगुना निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल उद्योग रोजगार देने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। साथ ही केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल उद्योग को 6 हजार करोड़ की सहायता भी दी है। इसके चलते मेक इन इंडिया के नारे के तहत टेक्सटाइल इंडिया को भी मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के जरिये भी उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है।
इससे पहले स्वागत भाषण में रीको की प्रबन्ध निदेशक मुग्धा सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2012 में आरम्भ हुये इस व्यापार मेले ‘वस्त्र‘ ने टेक्सटाइल एवं अपैरल उद्योग में बेहद महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।
सिन्हा ने बताया कि वस्त्र में 13 राज्यों से 250 से ज्यादा एक्जीबिटर्स अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे । इसके अतिरिक्त 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए है। कर्नाटक पार्टनर स्टेट और ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल सपोर्टिग स्टेट के रूप में भाग ले रहे हैं। सिन्हा ने वस्त्र के अन्तिम दिन आम जनता प्रदर्शनी देख सकेगी और खरीददारी भी कर पाएगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव अशोक जैन, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने भी वस्त्र को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved