Post Views 921
September 21, 2017
राजस्थान के अलवर में 21 साल की लड़की से कथित तौर पर रेप के मामले में फंसे बाबा स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलहारी महाराज निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो गए है. वहीं, बाबा धोखा देकर फरार ना हो जाए इसके लिए पुलिस आईसीयू के बाहर पहरा दे रही है.दरअसल, फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले युवती छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली है. पीड़िता ने वहीं पर जीरो एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद राजस्थान की अलवर पुलिस बुधवार को हरकत में आई है.
बिलासपुर पुलिस ने दर्ज किए पीड़िता के बयान: पीड़िता ने बिलासपर थाने में फलहारी महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं. सीडीआर और कपड़ों की फर्द जप्ती (पार्चेजात) की कार्यवाही करवा कर करवा कर केस डायरी अलवर भिजवा दी गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved