Post Views 1041
September 20, 2017
राजस्थान के चाकसू में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का स्वागत किया गया. तहसील अध्यक्ष जयनारायण अमावता के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया.जयपुर से चाकसू पहुंचे कर्नल बैसला ने गुर्जर समाज के लोगों की एक गुप्त बैठक ली. वह निमोडिया चौराहा स्थित रामा टॉवर में आधे घण्टे तक रुके और समाज के लोगों के साथ आरक्षण के मुद्दे पर विशेषकर चर्चा की.गुर्जर समाज के लोगों की माने तो कर्नल बैसला के निर्देशन में पहले भी आरक्षण पर सरकार से लम्बी चौड़ी वार्ता हुई थी. फिलहाल सरकार ने आश्वासन ही दिया. गुर्जर नेताओं का कहना है कि अगर सरकार लिखित में आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं करती है तो गुर्जर समाज के साथ सरकार का छलावा वादाखिलाफी होगी, जिसे गुर्जर समाज बर्दास्त नहीं करेगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved