Post Views 761
September 20, 2017
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को दसवीं, बारहवीं, वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए.बोर्ड सचिव की ओर से बोर्ड पूरक परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा और उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए अधिकारिक सूचना भी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि 12वीं कक्षा (विज्ञान वर्ग, कला वर्ग और वाणिज्य वर्ग), वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक और प्रवेशिका की संवीक्षा और स्कैन कॉपी लेने के लिए 300 रुपए प्रति विषय 25 सितंबर तक जमा कराना होगा.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की ये पूरक परीक्षाएं पिछले महीने 10 अगस्त से आयोजित की गई थीं. इन पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 98,098 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए 33,532 और 10वीं की परीक्षा के लिए 63,794 परीक्षार्थी शामिल थे. इसी तरह प्रवेशिका की पूरक परीक्षा के लिए 486 और उपाध्याय की पूरक परीक्षा के लिए 286 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.पूरक परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड के बनाए गए कन्ट्रोल रूम से टेलीफोन नंबर. 0145-2632866, 2632867, 2632868 और फैक्स नंबर 0145-2632869 पर संपर्क किया जा सकता है. बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in के जरिए भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved