Post Views 841
September 11, 2017
राजस्थान में नए साल में आमजन को बजरी की समस्या से बचाने के लिए खान विभाग ने बजरी ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नए साल में बजरी के ब्लॉक्स की लीज अवधि समाप्त हो रही है. इससे पहले खान विभाग बजरी ब्लॉक्स की नीलामी की सभी तैयारियां पूरी करना चाहता है, ताकि लीज अवधि समाप्त होने से पहले नए ब्लॉक्स की नीलामी पूरी कर ली जाए. खान विभाग की ओर से प्रदेशभर से सभी बजरी ब्लॉक्स की नीलामी करने के प्रस्ताव मंगाए हैं. इसके लिए सभी जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे सभी बजरी ब्लॉक्स के प्रस्ताव 15 दिन में भिजवाएं. बजरी के अवैध खनन की बढ़ती समस्या और विवादों को देखते हुए खान विभाग की ओर से नए साल में बजरी के छोटे-छोटे ब्लॉक्स नीलाम किए जाएंगे, ताकि अवैध खनन की समस्या को कम किया जा सके.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved