Post Views 791
September 11, 2017
राजस्थान : आठ साल से अपने लापता बेटे को तलाश रहे एक मां-बाप के लिए बलात्कारी बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी थोड़ी राहत की खबर लेकर आई है. हालांकि वो खोया हुआ बेटा उन्हें अभी तक नहीं मिला है. दरअसल, कोटा से साल 2009 में लापता हुआ युवक शादाब बलात्कारी बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद डेरे के बाहर न्यूज चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में रोता हुआ नजर आया था. उस दिन के बाद से शादाब के परिजन सिरसा में अपने खोए हुए बेटे को तलाश रहे हैं. वहीं परिजनों को पुलिस से कोई सहायता नहीं मिलती दिखाई दे रही है.दरअसल, शादाब कोटा की आईएल फैक्ट्री में काम करता था और साल 2009 में कंपनी के काम से हैदराबाद गया था. लेकिन जब जयपुर सिकंदरा ट्रेन से लौट रहा था तो उसकी सीट पर सिर्फ उसका सामान मिला वो नहीं मिला था, तब से आज तक परिजन अपने खोए हुए बेटे को तलाश रहे हैं. इधर, कोटा जीआरपी भी एक बार फिर इस मामले में अपने पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है, क्योंकि शादाब की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोटा जीआरपी थाने में दर्ज की गई थी. परिजनों का आरोप है कि उस वक्त भी पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों का मामला बताकर उन्हें खूब चक्कर लगवाए और अब भी सिरसा डेरे में बेटे की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद भी अब तक कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved