Post Views 851
September 11, 2017
माउंट आबू: राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में मुंबई का एक परिवार घूमने आया हुआ था. इसी दौरान रविवार को माउंट आबू के सेनसेट रोड पर स्थित शांतिसूरी जी मंदिर में प्रार्थना करते समय परिवार के सदस्य परेश शाह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक आने की बात कही और परेश शाह को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर लायंस क्लब के पदाधिकारी सुनील आचार्य अपने क्लब के सदस्यों के साथ ग्लोबल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को देहदान के लिए प्रेरित कर उन्हें देहदान करने का अनुरोध किया, जिस पर परिजन देहदान के लिए राजी हो गए. परिजनों के देहदान करने की अनुमति मिलने पर लायंस क्लब के सदस्यों ने उदयपुर के आरएनटी मेडिकल में बात कर मृतक परेश शाह के शव को परिजनों के साथ उदयपुर के लिए रवान किया.मृतक के साथ घूमने आए परिवार के सदस्य प्रिंजल ने बताया कि वह 23 परिवार के सदस्यों के साथ माउंट आबू घूमने आए थे, तभी रविवार को मंदिर में प्रार्थना के समय परेश शाह को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद लायंस क्लब के सदस्यों की मदद से उसके पार्थिव देह को देहदान किया गया. इससे पूर्व भी उनके परिवार में देहदान किया जा चुका है. मृतक परेश अपने परिजनों के साथ माउंट आबू घूमने आया था. उनके परिवार में ही उनकी बहन का बेटा तनय चेड़ा फिल्म अभिनेता है. तनय चेड़ा ने तारेजमीं पर और स्लैमडॉग मिलीनियर में अभिनय किया हुआ. तनय चेड़ा को वर्ष 2009 में स्लैमडॉग मिलीनियर में अभिनय के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. तनय चेड़ा ने बताया कि माउंट आबू में उनके मामा की मृत्यु हो जाने पर लायंस क्बल के सदस्यों ने उन्हें प्रेरित कर देहदान करवाया और देहदान से उन्हें प्रशन्नता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved