Post Views 841
September 10, 2017
हैदराबाद में जीएसटी परिषद की बैठक में आम उपभोग के 30 वस्तुओं पर टैक्स की दर में कटौती का निर्णय हुआ था।राजस्थान को भी कई राहत मिले मूर्ति-हैंडीक्राफ्ट कारोबार पर जीएसटी को घटाकर 28% से 12% किया गया है। जो मूर्ति व्यापारिक 20 लाख रुपये तक के इंट्रास्टेट कारोबार में उन्हें अब जीएसटी में पंजीकरण भी नहीं करावा होना होगा। प्रदेश के मूर्ति व्यापारिक लंबे समय से जीएसटी में टैक्स रेट कम करने की मांग की गई थी। भास्कर ने भी मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था उद्योग मंत्रीराजपाल सिंह शेखवत ने बताया कि हम अपने पक्ष में अच्छे तरीके से रखे हैं, जिसके चलते ये राहतें मिलीं।
राजस्थान को कई राहतें -मूर्तिकार / कल्पक, लोक कलाकार: 20 लाख टर्नओवर तक जीएसटी पंजीकरण से छूट
जयपुरी रजाई: अब कंबल के बराबर टैक्स एक हजार रुपये तक के कंबल पर 5%, अधिक से अधिक पर 12%। अभी जयपुरी रजाई पर 12% जीएसटी है भुना चने पर 12 की जगह 5% जीएसटी कपास खल व्यापारियों पर लगने वाला 5% जीएसटी हटायें
कारों पर जीएसटी सेस 2 से 7% तक बढ़ाया- जीएसटी की तकनीकी खामियों को दूर करना चाहिए समिति. मध्यम आकार के कारों पर जीएसटी सेस 2%, बड़े आकार के कारों पर 5% और एसयूवी पर 7% बढ़ाया. जुलाई का सेल्स रिटर्न भरने का अंतिम तिथि एक माह बढ़ी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved