Post Views 871
September 10, 2017
प्रदेश को अगले माह में प्राईमरी और सैकण्डरी सेटअप में करीबन 25 हजार शिक्षकों की सौगात मिलेगी। यह कहना है शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का। उन्होंने कहा कि प्राईमरी सेटअप में 15 हजार व सैकण्डरी सेटअप में साढे नौ हजार शिक्षकों की काउंसलिंग की जाकर अगले माह तक उन्हें पदस्थापन दिया जाएगा। जैसलमेर दौर पर आए राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों से यह बात कही। शिक्षा राज्यमंत्री ने जिला सलाहकार समिति की बैठक के बाद कहा कि जैसलमेर की शिक्षा में सुधार को लेकर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। तीन वर्ष पूर्व सैकण्डरी सेटअप में 34 प्रतिशत से शिक्षकों की नियुक्ति थी उसे आज बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत भामाशाहों की मदद से प्रत्येक आदर्श उत्कृष्ट विद्यालयों में आईसीटी लेब खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्ष तक सरकारी विद्यालयों को परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परिणामों में सुधार के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को गार्गी पुरस्कार मिले, ऐसी योजना बनाई जा रही है। विद्यालय में विकास को महत्व देते हुए उन्होंने कहा कि नाबार्ड से ढाई सौ करोड का कर्जा लेकर प्रदेशभर के विद्यालयों में नवीन कमरे बनाए जाएंगे। तृतीय श्रेणी भर्ती के सवाल के जवाब में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि आपसी समन्वय करके भर्ती की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved