Post Views 861
September 10, 2017
भारत भ्रमण कर आम लोगों को आतंकवाद और उससे सम्बंधित आवश्यक जानकारी देने के लिए एनएसजी के कमांडो दल आज लेकसिटी उदयपुर पंहुचा. दल के अजमेर पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों और आमलोगों ने उनका स्वागत किया.कंमाडो दल शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली फतहसगार झील किनारे पहुंचा जहां मौजूद पर्यटकों के साथ ही आम लोगो ने कमांडो से भारत भ्रमण के उदेश्यों की जानकारी ली. बता दें कि कमांडो का यह दल बाइक से 7 हजार किलोमीटर की यात्रा कर रहा है. इसी के तहत यह दल पहले जयपुर, उसके बाद कल अजमेर और आज उदयपुर पहुंचा. यह दल आज उदयपुर में रुककर कल गुजरात में अहमदाबाद के लिए रवाना होगा.एनएसजी कमांडो के हौसले और उनके यात्रा के उदेश्य को जानकार हर किसी के मन में उनके प्रति सम्मान नजर आ रहा है. कमांडोज़ ने बताया कि आज देश में आतंकवाद के साथ विघटनकारी ताकतें मौजूद रहकर नफरत के बीज बो रही हैं. ऐसे में सतर्क रहकर उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों को तत्पर रहने की ज्यादा आवश्यकता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved