Post Views 841
September 9, 2017
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार ने प्रदेश भर के आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत मानदेय कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश देने का फैसला लिया है. महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल ने बताया कि लंबे समय से इस तरह की मांग की जा रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. इसके तहत अब उन्हें सर्दियों और गर्मियों में दस-दस दिन का अवकाश दिया जाएगा.साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अवकाश के दौरान आंगनबाडी केन्द्र बंद न हों. इसके लिए एक केन्द्र पर एक बार में एक ही कार्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. इस अवकाश को लेने के लिए कार्मिकों को जिला परियोजना अधिकारी के यहां आवेदन करना होगा.ग्रीष्मावकाश के लिए 15 मई तक आवेदन करना होगा, वहीं सर्दियों के अवकाश के लिए 15 नवंबर तक आवेदन करना होगा. जून महीने में ग्रीष्मकालीन और दिसंबर माह में शीतकालीन अवकास दिया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved