Post Views 831
September 9, 2017
राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र को लेकर वन विभाग द्वारा नेचर गाईड्स को रिफ्रेसर र्कोस करवाया जा रहा है. 20 सितंबर तक चलने वाले इस रिफ्रेसर र्कोस में वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा नेचर गाईड्स को विभागीय नियमों की जानकारी देने के साथ ही वन्यजीवों के बारे में भी बताया जाएगा. आगामी 15 दिन चलने वाली इस कार्यशाला में नेचर गाईड्स को वन विभाग से जुड़े सभी नियम कायदों सहित वन्यजीवों की ट्रेकिंग करना, फोटो ट्रेप कैमरे लगाना, लाईन ट्रान्जेक्शन द्वारा वन्यजीवों की गणना करना और वन्यजीवों के व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही रणथम्भौर पार्क में होने वाले इवेंट्स को लेकर पर्यटन से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है. इस कार्यशाला की शुरुआत का मकसद पर्यटन सत्र के दौरान नेचर गाईड्स द्वारा नियमों का पालन करने के साथ ही पार्क में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने से है. एसीएफ दौलतसिंह के अनुसार नेचर गाईड्स विभागीय नियमों की जानकारी देने के साथ ही रणथम्भौर से जुड़े इतिहास के बारे में भी बताया जा रहा है. इसके पीछे कारण रणथम्भौर के नेचर गाईड्स को पार्क के साथ-साथ वन्यजीवों और रणथम्भौर के इतिहास की जानकारी मुहैया कराने से है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved