Post Views 781
September 9, 2017
राजस्थान के किसानों को उनकी दलहनी और तिलहनी फसलों का उचित मूल्य जल्द ही पीएसएस योजना के तहत मिलेगा.केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी नेफेड के माध्यम से पीएसएस योजना के तहत शीघ्र ही मूंग और मूंगफली की खरीददारी शुरू होगी. इसके लिए सहकारिता विभाग की राजफैड प्रदेश की नोडल एजेन्सी बनाई गई है. केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री सीआर चौधरी के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली के कृषि भवन में राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक की बैठक में हुआ. इसके लिए पी.एस.एस. स्कीम के तरह राजफैड को एक रिवॉल्विंग फण्ड बनाना होगा और राज्य सरकार को कृषि मंडी टैक्स को हटाने की सहमति देनी होगी. बैठक में केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कृषि मंत्रालय के साथ ही नेफेड और राजफैड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved