Post Views 871
August 25, 2017
न्यूजीलैंड ने आज घोषणा की है कि वह अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों की छोटी-सी संख्या यानी 10 को बढ़ाकर 13 कर देगा. न्यूजीलैंड नाटो के अनुरोध पर ऐसा कर रहा है. न्यूजीलैंड के सैनिकों को वहां गैर लड़ाकू भूमिकाएं दी गई हैं. वे काबुल स्थित अफगान नेशनल आर्मी ऑफिसर अकेडमी में परामर्शदाता और सहयोगी कर्मियों के तौर पर तैनात रहते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved