Post Views 781
August 24, 2017
यमन की राजधानी सना में होटल पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों की ओर से किए गए हवाई हमले में 35 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल ने कहा कि अहाब जिले के बैत अल-एधारी इलाके में स्थित होटल के मलबे से करीब 35 शवों को बाहर निकाला गया है. बचाव अभियान अभी जारी है. बीते तीन सालों में यमन में हुए हवाई हमलों में 8 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. गवाहों ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने अबरब जिले में एक होटल पर बमबारी की थी, जो शहर के उत्तर में करीब 20 किमी उत्तर में स्थित है. गौरतलब है कि विद्रोही समूह हाउती तथा यमन की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है. इन विद्रोहियों का उत्तरी यमन तथा सना पर नियंत्रण है. यमन सरकार को सऊदी अरब तथा सहयोगी देशों का समर्थन प्राप्त है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, यमन में मार्च 2015 से अब तक हवाई हमले में 8,167 से अधिक लोग मारे गए और 46,335 घायल हुए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved