Post Views 931
August 23, 2017
ब्रिटेन की ओर से जारी वित्तीय प्रतिबंध वाली सूची में भारत का सबसे वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम एकमात्र ‘भारतीय नागरिक’ है. इस सूची में माफिया सरगना दाऊद के 21 उपनाम भी सूचीबद्ध हैं. माफिया सरगना का नाम ब्रिटेन के वित्त विभाग के द्वारा मंगलवार को अपडेट की गई ‘कान्सालिडेटेड लिस्ट ऑफ फाइनेंनशियल टार्गेट्स इन द यूके’ में है और इसमें पाकिस्तान में उसके तीन दर्ज पते भी हैं जहां वह कथित रूप से रहता है. खासकर दाऊद इब्राहिम के बारे में दर्ज है कि वह मकान नम्बर 37, स्ट्रीट नम्बर 30, डिफेंस हाउजिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान: नूराबाद, कराची, पाकिस्तान (पर्वतीय क्षेत्र में आलीशान बंगला) और व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची, पाकिस्तान में रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved