Post Views 881
August 21, 2017
पूरी दुनिया में आज लगने वाले साल के दूसरे सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2017) की चर्चा है. लोग इस सूर्य ग्रहण के दीदार के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहा है कि 100 साल बाद सोमवार को (21 अगस्त) को लगने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण (solar eclipse) पर खास संयोग बन रहा है. साल 2017 के इस दूसरे सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 18 मिनट रहेगी. भारतीय समयानुसार रात 10:16 से मंगलवार 22.08.17 रात 02:34 के मध्य भूगोल पर दिखाई देगा. दुनिया भर के तारामंडल में इसे देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. खगोलशास्त्री इसका विस्तृत अध्ययन करने के लिए कोशिश में जुट गए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved